गुमला: पुलिस ने नशे के लिए कफ सीरप बेचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पुलिस की टीम ने टोटो गांव में छापा मारा। इसमें 48 बोतल प्रतिबंधित कफ सीरप के साथ आरोपी को हिरासत में लिया गया। नशे के लिए गांव के लोगों के बीच दवाओं की बिक्री करने का आरोप जाफरान खान नाम के युवक पर लगाया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। SDPO मनीष चंद्र लाल ने बताया कि आरोपी व्यक्ति लंबे समय से यह कारोबार कर रहा था।

पुलिस को सूचना मिली कि दवाओं की बड़ी खेप गांव के एक घर में रखी गई है। इसके आधार पर कार्रवाई की गई। पुलिस की ओर से आरोपी को पकड़ने के लिए गठित टीम में थाना प्रभारी मनोज कुमार, विमल कुमार, मो. शारिक अली, मो. मोजम्मील शामिल रहे। टीम ने पहले युवक के बारे में पूरी जानकारी जुटाई। बताया कि आरोपी का चिकित्सा के पेशे से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बावजूद वह हर हफ्ते प्रतिबंधित दवाएं खरीद कर ला रहा है और महंगे दर पर नशेड़ियों के बीच इसकी बिक्री कर रहा है। पुलिस ने धंधे में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक को भी जब्त किया गया। पुलिस ने एक दूसरे मामले में बसुआ गांव से चोरी की गई ऑटो को रांची के जगन्नाथपुर से बरामद कर लिया। इस कांड में संलिप्त आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में गुमला कांड संख्या 42/22 दर्ज किया था।

Share.
Exit mobile version