रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने रांची के जैप वन शौर्य सभागार में नवचयनित 444 प्रशिक्षण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा दे रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में 527 युवक-युवतियों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए हैं, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, इंजीनियरिंग और तकनीकी शामिल हैं. उन्होंने तकनीकी युग में दक्षता और हुनर की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि अब हर व्यक्ति को तेजी से काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि राज्य की सरकार ने रोजगार के लिए कई प्रयास किए हैं. जिसमें आईटीआई छात्रों को नियुक्ति पत्र प्रदान करना भी शामिल है, जो कि राज्य बनने के बाद का एक महत्वपूर्ण कदम है.
नियुक्ति नियमावली में किया गया सुधार
सीएम ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन तेजी से हो रहा है और नियुक्ति नियमावली में सुधार किया गया है. उन्होंने बताया कि पॉलिटेक्निक केंद्रों में कैंपस सलेक्शन के जरिए इस वर्ष 3,000 से ज्यादा छात्रों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मिल चुका है. कार्यक्रम में मंत्री बन्ना गुप्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने सभी नवचयनित युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.