रांची: भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की प्रदेश कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में रांची स्थित मोराबादी मैदान में आयोजित युवा आक्रोश रैली एवं मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस के गठबंधन सरकार, जिसे उन्होंने “ठगबंधन” करार दिया, के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
शेफाली गुप्ता ने की हेमंत सरकार की तीखी आलोचना
शेफाली गुप्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, “जेएमएम कांग्रेस की ठगबंधन युवा विरोधी हेमंत सरकार ने सिर्फ युवाओं को ठगा है. चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने पाँच लाख नौकरी, बेरोज़गारी भत्ता और अनुबंधकर्मियों को स्थायीकरण का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. यह सरकार सिर्फ अपराध, परिवारवाद और अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है.”
हेमंत सरकार की नीतियों का विरोध
रैली के दौरान, युवाओं ने “हेमंत सोरेन हटाओ, झारखंड बचाओ” जैसे नारों के साथ सरकार की नीतियों का विरोध किया. शेफाली गुप्ता ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है और आने वाले विधानसभा चुनावों में जनता इसका जवाब देगी.
प्रशासन पर भी लगाया आरोप
शेफाली गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने कई बसों को रैली में शामिल होने से रोका. उन्होंने इसे हेमंत सरकार की “कुंठित मानसिकता और गुंडागर्दी” का प्रतीक बताया.
भाजपा कार्यकर्ताओं का जनसैलाब
इस युवा आक्रोश रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं का बड़ा जनसैलाब उमड़ा और उन्होंने जोरदार तरीके से हेमंत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. रैली में शामिल अन्य प्रमुख नेताओं में रानी शुक्ला, भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मिकी, किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला और कई अन्य Spray नेता उपस्थित थे.
आने वाले चुनावों की तैयारी
भाजपा नेत्री ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड की जनता जेएमएम कांग्रेस ठगबंधन को अवश्य जवाब देगी और राज्य में एनडीए भाजपा की सरकार बनेगी.