गढ़वा : झारखंड के गढ़वा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं. घटना मझिआंव थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई हैं, जहां एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की अपने मामा के घर से लापता हो गई थी, जिसके बाद उसके रिश्तेदारों ने आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू की. इसी दौरान पास के गांव के समीप नाबालिग के होने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया हैं. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है और अब वह आदतन अपराधी बन चुका है. पुलिस कोशिश कर रही है कि उसे अधिक से अधिक सजा मिले.