बोकारो: जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत बोकारो थर्मल के गोविंदपुर एफ पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को बेरमो प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी के नेतृत्व में भव्य रूप से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम और शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से तमाम पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बेरमो मुखिया कविता कुमारी, जिला परिषद शहजादी बानो, प्रमुख गिरिजा देवी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर दर्जनों छोटे-छोटे स्टालों के अलावा एक पूछताछ केंद्र भी बनाया गया था ताकि ग्रामीणों को अपने कार्य संबंधी कोई परेशानी ना हो. इस शिविर में भारी संख्या में महिला, पुरुष, लोग जमा हुए और सरकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए साथ-साथ सरकारी दस्तावेजों में जैसे वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जमीन का रसीद, आयुष्मान कार्ड, आदि मे आए गड़बड़ियों को सुधारने व नये बनाने के लिए आवेदन दिए.
वहीं बीडीओ मधु कुमारी के नेतृत्व में सभी महिलाओं के बीच कंबल और आंगनबाड़ी बच्चों में स्वेटर वितरण भी किया गया. मौके पर बीडीओ मधु कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रखंड के सभी विभागो के अधिकार इस शिविर में मौजूद है और इस शिविर में हर संभव प्रयास किया जा रहा है. योजना का लाभ मिल सके उसी संदर्भ में पूरे झारखंड राज्य के विभिन्न जिले के सभी प्रखंडो एवं शहरी क्षेत्रों के पंचायतों एवं वार्डो में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. उक्त कार्यक्रम में सभी विभागों के कुल 22 स्टाल भी लगाए गए है. जहां ग्रामीणों की काफी भीड़ देखी जा रही है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया कविता कुमारी, बीडीओ मधु कुमारी, प्रमुख गिरिजा देवी, स्वास्थ्य विभाग के सुनील ठाकुर सहित सैकड़ो महिला, पुरुष उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: 20 लाख रुपये रिश्वत लेते पुलिस के हत्थे चढ़ा ईडी अधिकारी