पाकुड़: जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को भी आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कड़ी में लिट़्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बड़ा घघरी पंचायत के पंचायत भवन में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचन्द दादेल शामिल हुए. आयुक्त लालचन्द डाडेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत – हर घर को मिल सकें. सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी कार्यक्रम में शामिल हुए है. वह अपना आवेदन जरूर जमा करें.

वहीं उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने उपस्थित आमजनों से किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अवश्य कराने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के आगे आपके मामले का निष्पादन हुआ या नहीं इसकी मानीटरिंग नहीं हो सकती. इसलिए पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों पर सुनवाई कर निष्पादन किया जाएगा. कुछ आवेदनों को आज ही निष्पादित कर दिया जाएगा, जबकि शेष को सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा.

ठंड को लेकर कंबल वितरण कार्य शुरू

उपायुक्त ने कहा कि ठंड को लेकर जिला प्रशासन ने कंबल वितरण कार्य शुरू कर दिया गया. इस शिविर में भी सांकेतिक रूप से कुछ लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

विभिन्न स्टालों का किया निरीक्षण

सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टालों का संथाल परगना प्रमंडल आयुक्त लालचन्द दादेल व उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने निरीक्षण किया. उन्होंने स्टाल पर उपस्थित कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित बीडीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यों का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो.

विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी    

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी. उपायुक्त ने कहा कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं यथा सर्वजन पेंशन योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, छात्रवृत्ति योजना, अबुआ  आवास योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद व्यक्ति को आच्छादित करने का कार्य हो रहा है. साथ ही साथ उपायुक्त ने प्रखंडवासियों से अपील किया कि आप सबों को जब भी फीवर जैसा महसूस हो तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना ईलाज करायें.

परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण

आयुक्त व उपायुक्त ने मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच पेंशन, बिरसा सिंचाई कुप, सवित्रीवाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड, कंबल, निःशुल्क साईकिल वितरण योजना, सखी मंडलों को बैंक क्रेडिट लिंकेज नौनिहाल बच्चों के बीच स्वेटर आदि सरकारी योजनाओं के परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया.

जिले के इन प्रखंडों के पंचायतों एवं नगर पंचायत में आयोजित हुआ शिविर

पाकुड़ प्रखंड के फरसा पंचायत, पाकुड़िया प्रखंड के मोंगलाबांध, अमड़ापाड़ा प्रखंड के पचुवाड़ा पंचायत, महेशपुर प्रखंड के श्रीरामगड़िया पंचायत, लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा घघरी पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर उप परिवहन आयुक्त-सह -सचिव जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, लिट़्टीपाड़ा बीडीओ श्रीमान मरांडी, एसएमपीओ पवन कुमार, बीपीआरओ के.सी दास, बीपीओ मानिक दास, जेएसएलपीएस बीपीएम, मुखिया समेत अन्य उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: फ्रेंड्स और आमीन आटो में बेचा जा रहा था टीवीएस का डुप्लीकेट पार्ट्स, छापेमारी में खुलासा

Share.
Exit mobile version