बोकारो: फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 पटेल नगर स्थिति मंचमुखी महावीर मंदिर समीप गुरूवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह, बीडीओ मधु कुमारी, सीओ संजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुम्भकार, निवर्तामन अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया आदि ने संयुक्त रूप से किया.
वहीं लाभूकों के बीच कृषि पशुपालन, किसान क्रेडिट कार्ड, दीदी को पहचान पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, सर्वजनिक पेंशन योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, कंबल वितरण, धोती साड़ी तथा साइकिल वितरण योजना का लाभ दिया गया. साथ ही कुल 18 विभाग के लाभूकों के बीच परिसंपत्ती का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद थी.
ये भी पढ़ें: सिटी एसपी ने किया थाना प्रभारियों के साथ क्राइम मीटिंग, अपराध पर जल्द निष्पादन का निर्देश