सिमडेगा: ठेठाईटांगर प्रखण्ड के टुकुपानी पंचायत में और सिमडेगा सदर प्रखंड के गरजा पंचायत में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की आगुवई में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर अनिल कांडुलना ने कहा कि झारखंड सरकार, झारखंड के अमर वीर शहीद और महान क्रांतिकारी के सपने को साकार करने वाले राज्य के सतत विकास की ओर ले जाने काम कर रही है. झारखंड के विकास में, यहां के गरीब और शोषित आदिवासियों को ध्यान में रखा जा रहा है. यहां के मूलनिवासियों के हक़-अधिकारों का सम्मान किया जा रहा है. झारखंड को विकसित राज्य के समकक्ष ले जाने के क्रम में यहां के गांव, जल, जंगल, जमीन और संस्कृति पर भी ध्यान दिया जा रहा है. राज्य और राज्यवासियों के विकास के लिए अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं. शिविरों के माध्यम से लोगों को अबुआ आवास, गुरूजी रिटेल क्रेडिट कार्ड, बिरसा हरित ग्राम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री पशुधन, सर्वजन पेंशन एवं अबुआ वीर, अबुआ दिशोम जैसी संस्था के लाभ के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र दिए जा रहे हैं.
झामुमो जिला सचिव मो सफीक खान ने कहा इस बहूचर्चित कार्यक्रम और अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में मिलने वाले एक-एक आवेदन रजिस्टर्ड किए जाएंगे और संबंधित आवेदकों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज देकर इसकी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा आवेदनों पर होनेवाली कार्रवाई की भी जानकारी दी जाएगी. हर आवेदन पर कार्रवाई होगी और आवेदक की समस्याओं का निराकरण होगा. इस शिविर में जाति तथा आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक सभी प्रमाण पत्र बनाने की भी प्रक्रिया पुरी की जाएगी. राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य के हर क्षेत्र में बिजली- पानी- सड़क, फूल -पुलिया और स्कूल-कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही है.
झामुमो जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा ने कहा मुख्यमंत्री का अथक प्रयास है कि झारखंड को विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा कर सकें. रोजगार के मोर्चे पर हमारी सरकार बेहद संवेदनशील है. सरकारी और निजी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरी दी जा रही है. वहीं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के माध्यम से रोजगार के इच्छुक युवाओं को आर्थिक मदद दे रही है. युवा अपने पैरों पर खड़े हो सके, इसके लिए झारखंड सरकार योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. झामुमो सदर प्रखंड अध्यक्ष सुमन मिंज ने कहा कि वर्तमान सरकार में राज्य के आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो रहा है. सरकार इन विद्यार्थियों को विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए शत प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है. दूसरी तरफ गुरुजी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यहां के जरूरतमंद विद्यार्थियों को मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ जैसे कोर्स करने के लिए मदद देने का काम कर रही है. इसके अलावा बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने के लिए स्कूल आफ एक्सीलेंस खोले गए हैं. तमाम सरकारी विद्यालयों को संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है. सभी छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अनाज और रसोईया के साथ सुरक्षा की भी व्यवस्था सरकार करेगी.
छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष पुनीत तिर्की ने कहा हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजना बनाई गयी है. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जा रहा है. किसानों-पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेकों योजनाएं चल रही है. अब सरकार मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत लाभुकों को मिलने वाले पशुओं की बीमा भी कराएगी. इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, शांति बाला केरकेट्टा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ठेठाईटांगर, अंचल अधिकारी ठेठाईटांगर, सदर अंचल अधिकारी,केंद्रीय सदस्य मो शहीद,छात्र मोर्चा जिलाध्यक्ष पुनीत तिर्की,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमराय बा, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप कुजूर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल मिंज, झामुमो नेता मो सिकंदर, मो आनस, मो जावेद वारसी और हज़ारों की संख्या में पंचायत के ग्रामीण उपस्थित थे.