बोकारो: आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत तेनुघाट पंचायत में शिविर लगाया गया. शिविर में जनकल्याणकारी योजना से जुड़े 25 स्टॉल लगाएं गए. जिसमें लगभग 400 आवेदन का ऑनलाइन एंट्री किया गया. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, बोकारो जीप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चितरंजन साव, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो, प्रखंड अंचलाधिकारी अशोक कुमार राम, जिप सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट पंचायत मुखिया नीलम श्रीवास्तव, मुखिया प्रतिनिधि संतोष श्रीवास्तव, अजीत कुमार पांडेय ने घूम-घूम कर सभी स्थलों का मुआयना किया और सभी लोगों तक लाभों को पहुंचाने का आश्वासन दिया.  विधायक लंबोदर प्रसाद ने बताया कि झारखंड सरकार का महत्वकांक्षी योजनाएं हैं, इससे सभी लाभुकों को अवश्य लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से भी इन सभी बातों को ध्यान में रखकर सभी का सहयोग करने का निर्देश दिया.

शिविर में सबसे अधिक भीड़ स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में रही. ओपीडी में लगभग 100, एनसीडी में 115, आंख जांच में 24, लेप्रोसी में 5 तथा टीबी के 7 संभवित मरीज पाए गये. वहीं आयुष्मान कार्ड में एक ही आवेदन मिला. सावित्रीबाई फुले में 3, पीएमभीवाई में एक, गर्भवती महिला में एक आवेदन, खाद्य आपूर्ति में आठ, आय आवासीय के लिए 51 आवेदन प्राप्त हुआ. वहीं वन विभाग की ओर से 60 लोगों को पौधा वितरण किया गया. बिजली विभाग में कंजूमर नंबर के लिए दो आवेदन प्राप्त हुआ, श्रम विभाग मे प्रवासी मजदूर निबंध के लिए एक आवेदन, पेयजल स्वच्छता विभाग में शौचालय के लिए 4 आवेदन आया, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 18 आवेदन प्राप्त हुआ. पेंशन के लिए 10 आवेदन प्राप्त हुआ, बैंक ऑफ़ इंडिया में बीमा के लिए दो आवेदन प्राप्त हुआ, अबुवा आवास में 13 आवेदन प्राप्त हुआ, आधार कार्ड के लिए पांच नए और 9 अपडेट आवेदन प्राप्त हुआ तथा विभिन्न स्टॉल से लगभग 400 आवेदन का ऑनलाइन एंट्री किया गया. उन्नति महिला मंडल 6 लाख, प्रगति महिला मंडल 6 लाख,लक्की महिला मंडल 3 लाख, और सरस्वती महिला मंडल को 3 लाख कुल चार महिला मंडल को लगभग 18 लाख ऋण की स्वीकृत पत्र विधायक एवं प्रखंड पदाधिकारियों के द्वारा वितरण किया गया. गरीबो असहाय लोगो के बीच लगभग 150 लोगों को कम्बल वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें: पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण, स्वेटर वितरण के दिए निर्देश

Share.
Exit mobile version