गुमला : जिले के 12 प्रखंड सहित शहरी इलाके में 24 नवंबर को 13 पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर आयोजित कर लोगो की समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया जाएगा. बताते चलें कि सरकार ने एक बार फिर आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत जिले के सभी 12 प्रखंडों में एक साथ शिविर का शुभारम्भ किया जाएगा.
घाघरा के दिरगांव, सिसई के भदोली, बसिया के ओकबा, कामडारा के कामडारा चैनपुर के कातिंग, बिशुनपुर के गुरदारी, गुमला के डूमरडीह, भरनो के अमलिया, रायडीह के कंसीर, जारी के शीशी करमटोली, डूमरी के उदनी, पालकोट के बागेसेरा और नगर परिषद में वार्ड संख्या एक पर यह शिविर आयोजित किया जाएगा.
जिसमें सरकार की विभिन्न कल्याण कारी योजनाओं से ऑन द स्पॉट आच्छादित करने की बात कही गई है. इस दौरान सरकार की नई कल्याणकारी योजना अबुवा आवास के लिए भी आवेदन भरे जाएंगे. इस शिविर के माध्यम से प्राप्त सभी आवेदनों को ऑन लाइन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: DeepFake : 10 दिन के अंदर बनेगा नया कानून, टेक कंपनियों के साथ सरकार की बैठक में लिए गये निर्णय