नई दिल्ली : BJP मेनिफेस्टो में आपके दिए आइडिया को शामिल करेगी. पार्टी ने इसके लिए जनता से सुझाव मांगे हैं. राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पीएम मोदी की वेबसाइट की तरफ से इसे लेकर जानकारी भी दी गई है. इसमें कहा गया है कि पीएम मोदी ने खुद नागरिकों से भाजपा के चुनावी घोषणापत्र के लिए सुझाव मांगे हैं. इसके लिए यूजर्स कमेंट सेक्शन पर सुझाव दे सकते हैं. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि किसी देश के विकास में वहीं की जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना जरूरी है. इसी सोच के साथ BJP ने लोगों को ये अवसर दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि देश के युवा वर्ग को अपनी राय जरूर बतानी चाहिये. ताकि फिर इसी के अनुरूप आगे की नीतियां तय की जायें. आगे की घोषणाएं तय की जायें औऱ इन सबसे पहले लोकसभा चुनाव के लिए मेनफेस्टो तैयार किया जाये.
गौरतलब है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी जनता से सुझाव लेने के बाद ही अपना घोषणापत्र जारी किया. मोदी सरकार ने इस घोषणापत्र को तब संकल्प पत्र कहा था. भाजपा ने तब इसके लिए तीन तरीके से सुझाव हासिल किए थे. इसके तहत देश भर में 7500 सुझाव पेटियां लगाई गई थीं. इसके अलावा 306 रथों और सोशल मीडिया, ई-मेल की सहायता से लाखों लोगों के सुझाव हासिल किए गए थे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में राजनीतिक हलचल तेज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना