देवघर: जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत आरमित्रा उच्च विद्यालय के सभागार में कला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें युवा मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ की कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने-अपने युवा साथियों के साथ-साथ अपने परिजनों को मतदान के प्रति जागरूक करने का शपथ लिया. कार्यक्रम के दौरान सभी ने धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मतदान का संकल्प लिया. कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने 20 नवम्बर को मतदान के प्रति जागरुक करना और निष्पक्ष होकर मतदान करने को लेकर प्रेरित करना है. इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री बिनोद कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार के साथ-साथ स्वीप व मीडिया कोषांग के कर्मी आदि उपस्थित थे.