रांची : युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विनय जायसवाल ने कहा कि आज हमें क्या जरूरत पड़ी कि आक्रोश रैली में आना पड़ा. हेमंत सोरेन सरकार ने कहा था कि हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. बेरोजगारी भत्ता दिया दिया जाए. आज पांच साल बीतने के बाद भी न तो इन्होंने नौकरी दी बल्कि बेरोजगारी भत्ता भी किसी को नहीं मिला. वे आज अपनी बातों से मुकर गए है. एक तरफ वे मइंया योजना का लॉलीपॉप दिखाने का काम कर रहे है. पारा शिक्षक परेशान है. जेपीएससी, जेएसएससी घोटाला हुआ है. ये बालू, माइंस चोर सरकार है. युवाओं से ये लोग फार्म भराने के नाम पर पैसे लेते है. एक एग्जाम 5 बार तो कुछ 7 बार कैंसिल हो जाते है. इससे युवा परेशान है. युवा इस संकल्प के साथ आए है कि आज सरकार हमें बेरोजगारी भत्ता के 3 लाख रुपए इंटरेस्ट के साथ दो. युवा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर जाएंगे.

Share.
Exit mobile version