सारण: बिहार के सारण जिले के छपरा-वाराणसी रेलखंड पर एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. बता दें कि यह घटना छपरा जंक्शन और गौतम स्थान स्टेशन के बीच हुई. स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखकर इसकी सूचना दी, जिसके बाद राजकीय रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की पहचान की कोशिश की, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि युवक ट्रेन से गिरकर जान गंवा बैठा. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.