रांची: बीते 28 मार्च को रांची नर्सिंग होम के पीछे अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. उक्त शव की पहचान आलोक कुमार उर्फ कान्हा के रूप में किया गया. जिसके बाद पुलिस ने घटना के त्वरित अनुसंधान एवं उद्भेदन के लिए एसएसपी द्वारा सिटी एसपी के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, रांची के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन किया गया. जिनके द्वारा तत्परता पूर्वक अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त सुन्दर हेम्ब्रम उर्फ एस.टी., अमन कुमार पासवान, अनिल ओहदार को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि पूर्व के मारपीट की घटना एवं शराब पीने के क्रम में पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में यह घटना को अंजाम दिया गया है.

वहीं गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर P.H.E.D. तालाब से मृतक का मोबाईल एवं घटनास्थल से हत्या करने में प्रयुक्त पत्थर को बरामद किया गया है. छापेमारी दल में शामिल सदस्य कुलदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, सदर, निर्भय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक, सदर थाना, जमील अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक, सदर थाना, विनोद कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, सदर थाना, सत्येन्द्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक, सदर थाना, प्रभुवन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक, सदर थाना व अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे.

ये भी पढ़ें:गिरिडीह पुलिस की छापेमारी में 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 

Share.
Exit mobile version