सूरत : पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति फ्लाइट से सूरत जा रहा था. वह दिल्ली-सूरत एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बैठा था. वह फ्लाइट के टॉयलेट में बैठकर सिगरेट पी रहा था. धुआं निकलता देख उसे पकड़ लिया गया. बाद में उसे सूरत पुलिस को सौंप दिया गया.

दरअसल, दिल्ली-सूरत एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट के टॉयलेट में सिगरेट पीते हुए एक शख्स को पकड़ा गया है. 23 साल का आरोपी पश्चिम बंगाल में रहता है. आरोपी कौस्तव सत्यजीत बिस्वास, जो सूरत से बेंगलुरु के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट में सवार होने वाला था, को डुमास पुलिस ने बुधवार रात सूरत में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि विश्वास बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में काम करता था.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से उड़ान भरने के बाद विश्वास ने सिगरेट पीने के लिए खुद को प्लेन के टॉयलेट में बंद कर लिया. उन्होंने कहा, ”(दिल्ली-सूरत) उड़ान रात 9:45 बजे सूरत हवाई अड्डे पर उतरने के बाद आधी रात के आसपास हमें इस बाबत शिकायत मिली.”

ये धाराएं लगाई गई

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सुरक्षा पर्यवेक्षक श्याम कंसारा की शिकायत के आधार पर विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ आईपीसी 336 और एयरक्राफ्ट एक्ट, 1934 की धारा 10 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. विश्वास के पास से सिगरेट का एक पैकेट भी जब्त किया गया, जो किसी भी उड़ान में प्रतिबंधित है.

खुद को प्लेन के टॉयलेट में बंद कर लिया

मामले की जानकारी के मुताबिक, जब फ्लाइट हवा में थी तो एक यात्री ने क्रू मेंबर से शिकायत की कि प्लेन के टॉयलेट के अंदर मौजूद एक यात्री ने दरवाजा नहीं खोल रहा है. क्रू मेंबर्स ने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया और उस आदमी को बाहर आने के लिए कहा. दरवाज़ा खुलते ही विश्वास सिगरेट के धुएँ से भरे टॉयलेट से बाहर आया.

क्रू मेंबर्स ने विश्वास से पूछा कि क्या वह टॉयलेट के अंदर धूम्रपान कर रहा है, तो उसने सिर हिलाया. इसके बाद क्रू मेंबर ने पायलट निर्भयकुमार मिश्रा को विश्वास के सीट नंबर से घटना की जानकारी दी.

फ्लाइट के उतरने के बाद पायलट ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के सुरक्षाकर्मियों को सूचित किया, जो यात्री के साथ टर्मिनल तक पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बताया कि विश्वास पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के खंतुरा गोबरडांगा गांव का रहने वाला है और एक निजी कंपनी में काम करता है.

ये भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! प्लेन की तरह अब ट्रेन में भी इतने किलो ही ले सकेंगे सामान, नहीं तो देने होंगे पैसे

Share.
Exit mobile version