Sahibganj : साहिबगंज में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के पशुपालन कार्यालय के पास की है. मृतक की पहचान नवल कुमार उर्फ बड़कू के रूप में हुई है. नवल कुमार गुल्ली भट्टा के पांच मोड़वा के पास रहता था. मिली जानकारी के अनुसार नवल को किसी का फोन आया था जिसके बाद वह घर से बाहर निकला था. इसी दौरान किसी ने पीछे से उसकी पीठ पर गोली चला दी. गोली शरीस को छेदते हुए आर-पार हो गई. घटना के तुरंत बाद युवक को अस्पताल जे जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नगर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता और जीरवा बाड़ी थाना प्रभारी पंकज कुमार दुबे मामले की छानबीन में जुट गये हैं. अब तक इस घटना के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. नवल के परिजनों ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का 10:30 बजे फोन आया था. नवल बोला- मैं थोड़ी देर में आ रहा हूं. उसके बाद वह पैदल ही घर से निकल गया जिसके बाद यह हादसा हो गया. परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक जाहिर नहीं किया है.
Also Read : बिहार के इन इलाकों की हो जाएगी बत्ती गुल, जानें कब
Also Read : फूचका वाले को GST विभाग ने भेजा 40 लाख का नोटिस