सहारनपुर: जिले में थाना गंगोह के गांव लखनौती में महज 150 रुपये के लिए बाजार में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. शनिवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक तीन माह पहले 150 रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इसी पुरानी रंजिश में आरोपियों ने पहले युवक का पेट और बाद में चाकू से गला रेत दिया. परिजनों ने पुलिस पर मामले में कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. युवक की मौत पर परिजनों ने थाने में हंगामा भी किया. पुलिस ने बताया कि थाना गंगोह के गांव लखनौती में शुक्रवार को मुरसलीन सामान खरीदने बाजार गया था. तभी उसी गांव का युवक मुस्लिम और उसके चाचा का लड़का शोहेब आए और मुरसलीन पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले मुरसलीन के पेट और फिर गर्दन पर वार किए. आसपास के लोग काफी देर तक तमाशा देखते रहे. युवक की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया. कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां शनिवार को मौत हो गई.
पहले भी हुआ झगड़ा
पुलिस के मुताबिक तीन माह पहले भी दोनों युवकों में 150 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था. उस समय गांव के कुछ लोगों ने समझौता करा दिया था, लेकिन समझौता होने के बावजूद हमलावर मुरसलीन से रंजिश रखते थे. पुलिस ने दोनों का 151 में चालान भी किया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती. अगर पुलिस सजग होती तो यह घटना नहीं होती. मृतक के परिजनों ने बताया कि आरोपी और उसके परिजन उनसे झगड़ा करने का कोई न कोई बहाना ढूंढते रहते थे. तीन माह पहले भी इनका आपस में झगड़ा हुआ था, जिसमें मुर्सलीन गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.