देवघर: मोहनपुर प्रखंड के डुमरिया गांव में पत्नी से झगड़े के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक राजेश यादव (28) गाड़ी चलाकर अपना तथा परिवार का भरण-पोषण करता था. बुधवार सुबह में पत्नी युवक को जगाने के लिए कमरे में गई तो भीतर से दरवाजा बंद था. कई बार आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो महिला ने घर के अन्य परिजनों बुलाया. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो भीतर में युवक फंदे से लटका मिला. आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने में सूचना दी. थानेदार प्रियरंजन ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों ने बताया कि मंगलवार रात को किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति-पत्नी दोनों अलग-अलग कमरे में सोने चले गए. सुबह में जब देर तक पति नहीं जगे तो पत्नी युवक को उठाने के लिए गई, तब घटना का पता चला.
पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने लगाई फांसी, बंद कमरे में मिला श’व
Follow on Facebook
Follow on X (Twitter)
Follow on Instagram
Follow on YouTube
Follow on WhatsApp
Follow on Telegram
Previous Articleयूपी की ओर से तस्करी करने आ रही लग्जरी गाड़ी को गढ़वा पुलिस ने पकड़ा, 2.5 लाख की विदेशी शराब जप्त
Next Article नकाबपोश अपराधियों ने की लूटपाट, विरोध करने पर पीटा