Betiya : बिहार के बेतिया जिले के कंगली थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां गुस्साए स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने कंगली थाना का घेराव कर दिया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कंगली थाना पहुंचे और लोगों को शांत कराया.
ये है पूरा मामला
मृतक की पहचान रमेश शर्मा (35) के रूप में हुई है, जो भेड़िहारी गांव का रहने वाला था. यह घटना तब हुई जब युवक नेपाल से शराब पीकर लौट रहा था और कंगली थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि की थी और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा था. कंगली थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर युवक की मेडिकल जांच कराई, लेकिन बाद में उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए सिकटा अस्पताल ले जाया गया. सिकटा अस्पताल में चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए मंगलवार को उसे बेतिया रेफर किया था, जहां रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.
क्या कहते है पुलिस
डीएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की मौत का कारण ठंड लगना हो सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मजिस्ट्रेट की देखरेख में किया जा रहा है. थाना हाजत के सीसीटीवी फुटेज भी जांच के लिए निकाले गए हैं. पुलिस प्रशासन इस घटना की निष्पक्ष जांच में पूरी तरह जुटी हुई है.
Also Read: लातेहार में पुलिस और JJMP उग्रवादियों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार, राइफल बरामद
Also Read: रेलवे क्लेम घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पटना, नालंदा समेत 3 शहरों में छापेमारी
Also Read: राजस्व उपनिरीक्षक राजेश के चार ठिकानों पर ACB की रेड
Also Read: बोकारो में पुलिस-नक्सली के साथ मुठभेड़, दो नक्सली ढेर व भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद