हजारीबाग: चालकुसा प्रखंड के खरगु पंचायत के बराकर नदी के पदना पुल के समीप, करू बरगद पेड़ के पास, चार हाथियों के झुंड ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. जबकि एक अन्य व्यक्ति किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहा. घटना रात लगभग 9:30 बजे हुई, जब दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान हाथियों के झुंड ने गुलाम रसूल (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी ग्राम दालंगी, पोस्ट बांगराकला, प्रखंड बिरनी, जिला गिरिडीह को गिराकर कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग और चलकुशा थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे. वन विभाग के रेंजर आनंद कुमार सिंह, देवचंद महतो, संतु कुमार और राजेंद्र कुमार, तथा थाना के मलिक स्टीफन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के तौर पर 50,000 रुपए दिए और अंचलाधिकारी की रिपोर्ट के बाद 4 लाख रुपए और देने का आश्वासन दिया. चलकुशा थाना ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया.

 

Share.
Exit mobile version