सरायकेला : सरायकेला के गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर एक दुखद घटना घटी. रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे एक युवक ने अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी. घटना के बाद स्थानीय लोग और रेलकर्मी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर स्टेशन से गम्हरिया की ओर आ रही थी. एक युवक पहले से पटरी के पास खड़ा था, जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची उसने तुरंत ट्रेन के सामने छलांग लगा दी.
मृतक की पहचान और आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस और रेलवे प्रशासन मामले की जांच कर रही हैं और मृतक की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं.
Also Read : भाजपा संगठन महापर्व का शुभारंभ, शक्ति केंद्रों पर सदस्यता अभियान की शुरुआत