रांची : चुटिया के पॉवर हाउस रोड स्थित शारदा कॉलोनी में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर आयी है. युवक की पहचान सुमित कुमार दास के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर चुटिया थाना पुलिस पहुँची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, सुमित कुमार दास का अपनी पत्नी से तलाक का मामला चल रहा था.
पारिवारिक विवाद के वजह से तनावग्रस्त होकर उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. चुटिया थानेदार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या यह पारिवारिक विवाद का मामला लग रहा है जिस वजह से युवक ने आत्महत्या की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.