लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के भीठा गांव में साइबर ठगी का मामला सामने आया है. सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर ठगों ने ओम प्रकाश साहू नामक युवक के बैंक खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित ने लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां से न्याय की गुहार लगाई है.
सरकारी योजना का झांसा देकर मांगा ओटीपी
पीड़ित युवक ओम प्रकाश साहू ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर 9771564004 से कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को झारखंड सरकार के योजना अधिकारी के रूप में पेश किया और सरकारी योजना का लाभ खाते में डालने की बात कही. ठगों ने खाता अपडेट और केवाईसी प्रक्रिया का बहाना बनाकर युवक से ओटीपी मांगा. जैसे ही ओटीपी साझा किया गया, उसके खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए गए.
इलाज के लिए रखे थे पैसे
ओम प्रकाश ने बताया कि यह राशि उन्होंने अपने इलाज के लिए बचाकर रखी थी. ठगी के बाद उन्होंने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई और एसपी से न्याय की अपील की. लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल को तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए तकनीकी मदद ली जा रही है.