हजारीबाग: आगामी चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े हुए युवा नेता सचिदानंद पांडेय ने पीपचो, बड़वार, दारू, पेटो, जिंगा, हुटपा, झुमरा और महेशरा जैसे क्षेत्रों का दौरा करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और जनता से समर्थन की अपील की. पांडेय ने जनता को विश्वास दिलाया कि वे हमेशा उनके हित के लिए संघर्षरत रहेंगे और किसी भी तरह की पूंजीवादी राजनीति से दूर रहकर आम जनता के हित में काम करेंगे.
अपने संबोधन में पांडेय ने कहा, “आज की राजनीति में एक तरफ पूंजीवाद है तो दूसरी ओर जनता की सेवा का संकल्प. मैं बचपन से ही लोगों के सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहा हूं और आज भी जनता के साथ हूं. जनता बदलाव चाह रही है, और मैं तीसरे विकल्प के रूप में खुद को प्रस्तुत कर रहा हूं.” पांडेय ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र की जनता, विशेष रूप से युवा, बुजुर्ग, और महिलाएं, उनके साथ खड़े होकर उन्हें जिताने का संकल्प ले रही हैं. जनता का समर्थन मिलने पर उन्होंने वादा किया कि वे पूरी ईमानदारी से क्षेत्र की सेवा करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे.