रांची : झारखंड सरकार राज्य के लोगों को मेडिकल सुविधाएं देने के लिए तत्पर है. इसके तहत छोटी-मोटी बीमारियों में अस्पताल की दौड़ लगाने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. जी हां, स्वास्थ्य विभाग झारखंड आम जनता को मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उनकी कम्युनिटी में ही हेल्थ सेंटर बना रहा है, ताकि लोगों को घर के पास ही इलाज की सुविधा मिल सके. इस कड़ी में गढ़वा के भंडरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा. इस केंद्र में मरीजों को बेसिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जांच से लेकर दवा वितरण के भी इंतजाम किए जाएंगे. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने 97,38,853 रुपए की राशि का आवंटन कर दिया है. वहीं, खूंटी के तोरपा में भी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की सुविधा मिलने वाली है.
अधिक राशि की न हो निकासी
निर्माण कार्य कराने वाले अधिकारियों के लिए निर्देश जारी किया गया है, जिसमें विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी हाल में तय राशि से अधिक की निकासी न हो. अगर निर्माण के दौरान अधिक राशि की निकासी होती है तो संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, राशि की वसूली भी की जाएगी. इतना ही नहीं, क्वालिटी कंट्रोल चेक के बाद ही भुगतान किया जाएगा. काम में गड़बड़ी होने पर एजेंसी का पेमेंट रोक दिया जाएगा.
तोरपा में भी 33 लाख से बनेगा भवन
खूंटी के तोरपा में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनाया जाएगा. जहां एक ही छत के नीचे मरीजों को इलाज से लेकर जांच के सभी इंतजाम होंगे. इस भवन के निर्माण के लिए 33,38,700 रुपए आवंटन किए गए हैं. नए केंद्र के बन जाने से मरीजों को पहले की तुलना में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिसका सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा.