नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. दिल्ली सरकार ने 14 अक्टूबर से 1 जनवरी 2024 तक पटाखों के निर्माण, भंडारण, बिक्री और फोड़ने पर बैन लगाने की अधिसूचना जारी की है. यह निर्णय विशेष रूप से दिवाली के समय एयर क्वालिटी को सुधारने के उद्देश्य से लिया गया है, जब प्रदूषण स्तर बढ़ने की संभावना होती है. नवंबर के पहले हफ्ते में दिवाली के जश्न और आसपास के राज्यों में पराली जलाने के कारण दिल्ली और एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्थिति में पहुंच सकता है.
बताई ये वजह
दिल्ली में अक्टूबर से ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगती है, जिसका मुख्य कारण है:
- मौसम में बदलाव और तापमान में गिरावट, जिससे हवा की गति प्रभावित होती है.
- आसपास के राज्यों में किसान पराली जलाने लगते हैं, जिससे प्रदूषण बढ़ता है.
कारोबार पर पड़ेगा असर
दिल्ली में पटाखों का कारोबार करने वाले बाजार जैसे सदर बाजार, चांदनी चौक, और रोहिणी पर इस बैन का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे कई लोगों के रोजगार प्रभावित हो सकते हैं. इस आदेश का उद्देश्य दीवाली के दौरान स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को कम करना है, लेकिन इसके साथ ही इसे रोजगार और व्यवसाय पर पड़ने वाले असर को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.
Also Read: मुंबई में बनेगा भव्य झारखंड भवन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया ऑनलाइन शिलान्यास