नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. यह घटना सोहसराय थाना क्षेत्र के खासगंज लहगानी मोहल्ला की है. पुलिस ने मृतका के मायके वालों की शिकायत पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान ओमप्रकाश दिवाकर की 24 वर्षीय पत्नी आराधना दिवाकर के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि शादी के पांच साल बाद भी संतान न होने की वजह से मृतका के पति और ससुराल वालों ने मिलकर उसे मार डाला. घटना के बाद शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फंदे से लटका दिया गया था. मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पति बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है और पटना में पोस्टेड है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है.