रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के विकास नगर इलाके में घरेलू विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. यहां सुनील जनबंधु नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी को दूसरी मंजिल की बालकनी से नीचे फेंक दिया. घटना का कारण मोबाइल देखने को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है.
पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, सुनील जनबंधु रोज की तरह काम से घर लौटा था. उसने पत्नी से खाना मांगा, लेकिन पत्नी खाना देने के बजाय मोबाइल में व्यस्त थी. इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुनील ने पत्नी को बालकनी तक खींचा और उसे दूसरी मंजिल से नीचे धक्का दे दिया. नीचे गिरने से महिला को गंभीर चोटें आईं. घटना के बाद पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. घायल महिला को रायपुर के डीकेएस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है.
ये भी पढ़ें नवजात बच्ची को शौचालय में फेंक चली गई मां, बेटे की थी चाहत
गुढ़ियारी थाने की पुलिस ने आरोपी पति सुनील जनबंधु के खिलाफ हत्या के प्रयास (धारा 307) का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि झगड़े का मुख्य कारण पत्नी का मोबाइल में व्यस्त रहना था. पड़ोसियों ने बताया कि दंपत्ति के बीच पहले भी विवाद होते रहते थे, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर हो गया.