रांची : झारखंड में कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्म सोमवार से जमा होगा. इसे लेकर जैक ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. फॉर्म ऑनलाइन जमा होगा. विद्यार्थी 16 जनवरी से 16 फरवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं.वर्ष 2023 की परीक्षा अप्रैल के अंत या मई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है.
फॉर्म झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है. डीइओ द्वारा अनुमोदित विद्यालय के विद्यार्थियों को ही आवेदन जमा करने की अनुमति दी जायेगी. आवेदन जमा करने की जानकारी जैक वेबसाइट पर है.
विषय बदलने के लिए 23 तक जमा होगा आवेदन
जैक द्वारा वर्ष 2023 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को विषय में बदलाव करने तथा आवेदन जमा करने के समय दी गयी जानकारी में कोई गलती होने पर उसमें भी सुधार का मौका दिया गया है
मैट्रिक के परीक्षार्थी 23 जनवरी तक व इंटर के परीक्षार्थी 24 जनवरी तक आवेदन जमा कर सकते हैं. विषय में बदलाव के लिए आवेदन जैक की वेबसाइट से ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है.
30 जनवरी से प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा
राज्य में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा 30 जनवरी से शुरू होगी. परीक्षा दो पाली में ली जायेगी और चार फरवरी को समाप्त होगी. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र 24 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे. प्रायोगिक परीक्षा 10 फरवरी से 24 फरवरी तक महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा का प्राप्तांक व अन्य कागजात तीन मार्च तक जैक कार्यालय में जमा करने के लिए कहा गया है.