You Tube Shorts Videos : क्या आप YouTube का इस्तेमाल सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए करते हैं? तो रूक जाइए. आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कमाई के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
सबसे पहले आपको एक YouTube Channel बनाना होगा. इसके बाद आपको इसके मॉनेटाइज़ेशन का प्रॉसेस शुरू करना होगा, जिसके लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा.
पार्टनर प्रोग्राम में हों शामिल
इसके लिए आपको YouTube पार्टनर प्रोग्राम का हिस्सा बनना होगा. इस प्रोग्राम में आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आपको सब्सक्राइबर्स और व्यूज चाहिए होंगे.
चाहिए होंगे इतने सब्सक्राइबर्स
Ad रेवेन्यू के लिए आपके पास कम से कम 1000 सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. अगर आप लॉन्ग फॉर्मेट वीडियो क्रिएट करते हैं, तो आपके चैनल पर पिछले 365 दिनों में कम से कम 4000 पब्लिक वॉच आवर्स होने चाहिए.
कितने व्यू चाहिए होंगे?
वहीं YouTube Shorts के लिए आपके चैनल पर पिछले 90 दिनों में 1 करोड़ व्यूज होने चाहिए. इसके बाद आप Ad रेवेन्यू का हिस्सा बन पाएंगे. ध्यान रखें कि इसके लिए आपकी उम्र 18 साल होनी चाहिए. अगर उम्र 18 से कम है, तो आपके लीगल गार्डियन होने चाहिए, जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो.
इस बात का रखें ध्यान?
आप ऐसे देश या रीजन में रहते हों, जहां YouTube पार्टनर प्रोग्राम उपलब्ध हो. आपको ऐसे कंटेंट क्रिएट करने होंगे, जो YouTube की पॉलिसी को मीट करते हों
कितने पैसे मिलेंगे?
बता दें कि YouTube क्रिएटर्स को शॉर्ट्स के जरिए कमाई का 45 परसेंट हिस्सा देता है. मान लीजिए किसी देश में YouTube Shorts से 10 करोड़ व्यू आए हैं, जो मोनेटाइज़ यूजर्स ने अपलोड किए हैं.
ये है फॉर्मूला
इन शॉर्ट्स से 1 लाख डॉलर की कमाई हुई है. मान लेते हैं इसमें से 20 परसेंट ने एक ही म्यूजिक इस्तेमाल किया है, तो क्रिएटर्स पूल 90 हजार डॉलर का होगा. 10 हजार डॉलर म्यूजिक लाइसेंस में जाएंगे.
आपके पास कितने पैसे आएंगे?
अब अगर आपके शॉर्ट पर 10 लाख व्यूज हैं, तो आपको क्रिएटर्स पोल का 1 परसेंट मिलेगा, जो होता है 900 डॉलर. इसका 45 परसेंट यानी 405 डॉलर आपको मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: ई-रिक्शा वाले को गाली देना अर्जुन अवार्डी DSP को पड़ गया महंगा, गंवाई जान