Mumbai : क्रिकेट प्रेमियों के लिए Jio ने एक बेहतरीन ऑफ़र पेश किया है. 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान वाले नए Jio सिम कनेक्शन पर या फिर कम से कम 299 रुपये का रिचार्ज कराने पर Jio ग्राहक Jio Hotstar पर मुफ्त में IPL क्रिकेट सीजन का आनंद ले सकते हैं. यह ऑफर मौजूदा और नए ग्राहकों दोनों के लिए उपलब्ध है.
इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफ़र के तहत, Jio ग्राहकों को 90 दिनों का मुफ्त Jio Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलेगा, और वो भी 4K क्वालिटी में. इसका मतलब है कि ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले IPL क्रिकेट सीजन का बेहतरीन अनुभव मुफ्त में ले सकेंगे. Jio Hotstar पैक 22 मार्च 2025 से प्रभावी होगा, जो IPL के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों के लिए वैध रहेगा.
इसके अलावा, Jio अपने ग्राहकों को Jio फाइबर और Jio एयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन भी दे रही है. यह अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट का 50 दिन का मुफ्त ट्रायल कनेक्शन होगा, जिससे ग्राहक 4K में क्रिकेट देखने के साथ-साथ शानदार होम एंटरटेनमेंट का भी आनंद ले सकेंगे. Jio फाइबर या Jio एयरफाइबर के मुफ्त ट्रायल कनेक्शन के साथ 800+ टीवी चैनल, 11+ OTT ऐप और अनलिमिटेड Wi-Fi भी मिलेगा.
यह विशेष ऑफर 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच उपलब्ध रहेगा. मौजूदा Jio सिम उपयोगकर्ताओं को 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा, वहीं नए Jio सिम ग्राहकों को भी 299 रुपये या उससे अधिक के प्लान वाला नया Jio सिम लेना होगा. जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज करा लिया है, वे भी 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक लेकर इस ऑफ़र का लाभ ले सकेंगे.
Also Read : RJD MP सुधाकर सिंह ने CM को लिखा पत्र, वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग
Also Read : पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प, BMP जवान जख्मी
Also Read : भीषण सड़क दुर्घटना, एक युवक की मौ’त, दो जख्मी