नई दिल्ली: कई बार ऐसा हो जाता है कि आधार कार्ड में गलत जानकारी अपडेट होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. किसी भी प्रकार का सरकारी आवेदन करना हो या सिम खरीदना हो, आधार होना आज के समय में अनिवार्य है. वही अगर को आधार कार्ड में गलत जानकारी प्रिंट हुई हो तो मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं. पर अब इन परेशानियों के समाधान के लिए सरकार ने नई पहल की है. अब अगर आपके आधार कार्ड में भी लंबे समय से नाम या पता गलत जा रहा है तो आप इसे मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं.

कैसे करें आधार अपडेट 

बता दें कि आधार कार्ड में प्रिन्ट जानकारी मुफ़्त में अपडेट किया जा रहा है. इसकी आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. सुधार करने के लिए आधार कार्ड को 14 मार्च तक मुफ्त में अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आप अनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी. इसके लिए आपको आधार की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर लॉग इन कर आप अपनी जन्मतिथि, मोबाइन नंबर या फिर पता आदि जैसी डीटेल मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए पहले आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) दर्ज करना होगा. जिसके बाद आपको करेक्शन से संबंधी दस्तावेज भी अपलोड करने को कहा जाएगा. इसके बाद आधार अपडेट की जानकारी आपको मैसेज के जरिए आपके फोन पर प्राप्त हो जाएगी. आप वेबसाइट से अपना आधार डाउनलोड भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: रूस में फंसे 7 भारतीय युवक, धोखे से लड़वाया जा रहा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध, वीडियो में बचाने की लगायी गुहार

Share.
Exit mobile version