देवघर: देवघर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नारायण दास के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने कमलकांत नरौने स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया. योगी ने कहा कि यहां का कंकर-कंकर शंकर है. चुनावी सभा के बहाने बाबा बैधनाथ के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. पहले चरण का रुझान में दो तिहाई सीट मिल रही है और यहां सरकार भी बनेगी. मोदी के कारण अगले तीन वर्ष में भारत विश्व की तीसरी बड़ी शक्ति बनेगी. मोदी सरकार के कार्यकाल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. जहां भाजपा की सरकार नहीं है, वहां जनता का पैसा आलमगीर आलम जैसे नेताओं के घर जा रही है. झमुमो, कांग्रेस, राजद ने राज्य में माफिया को पनपाया है. लव जिहाद को बढ़ावा दिया है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार जहां भी है, वहा लव और लैंड जिहाद नहीं हो सकता है. अगर कोई करता है तो उसे जहन्नुम का रास्ता दिखाते हैं.
देवघर सीट भाजपा की, यहां अयोध्या की झलक नहीं दिखे: निशिकांत
सांसद निशिकांत दुबे ने अंगिका भाषा ने जनसभा को संबोधित किया. कहा कि यह चुनाव बड़ा ही महत्वपूर्ण चुनाव है. पिछले 16 साल में हमलोगों को वोट मांगने की जरूरत नहीं पड़ी. मोदी जी के कार्यकाल में देवघर में सबसे अधिक विकास हुआ. यदि घर में एकजुट रहेंगे तो बाहरी घुसपैठ को रोकेंगे. पिछले पांच साल बाबमन्दिर समेत उसके आसपास के क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ. देवघर सीट भाजपा की सीट है. यहां अयोध्या की झलक नहीं मिले और नारायण दास को वोट करें.
यह जनता के सम्मान का चुनाव है: नारायण दास
नारायण दास ने कहा कि यह चुनाव जनता के सम्मान का चुनाव है. दो बार देवघर के लोगों ने मुझे विधानसभा भेजा. इस बार तीसरी बार पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है. पांच साल के हेमंत सोरेन के कार्यकाल ने झारखंड नहीं बदला है. यहां कुछ बदला है तो घुसपैठ, बेरोजगारी, ग़रीबी, भुखमरी बढ़ी है. देवघर में एम्स आया, एयरपोर्ट बना. जब भी डबल इंजन की सरकार बनी, राज्य का भाजपा ने विकास किया. मंईयां सम्मान योजना सास-बहू के बीच विवाद पैदा कर रहा है. क्योंकि सम्मान योजना के कारण वृद्धा पेंशन बंद हो गया है. भाजपा ने राज्य बनाया तो इसे सजाने-संवारने का भी अपने कार्यकाल में किया. दस साल के विधायकी जीवन मे कभी दाग नहीं लगा है. 20 तारीख को चुनाव होने वाला है और इसी दिन इतिहास भी लिखा जाएगा.
जनसभा में ये थे मौजूद
जनसभा में भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, करमवीर सिंह भाजपा के संताल परगना प्रभारी बालमुकुन्द सहाय, प्रदेश उपाध्याय राकेश प्रसाद, विधायक डॉ आलोक रंजन झा, देवघर विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, पुराने जनसंघी ललितानंद मिश्र, विशाखा सिंह, अधीरचंद भैया, धनन्जय खवाड़े, रीता चौरसिया, संतोष उपाध्याय, कन्हैया झा ने संबोधित किया.