रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ आज 11 नवंबर को झारखंड के विभिन्न जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनका यह दौरा राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा के चुनाव प्रचार का हिस्सा है.

नगरऊंटारी व हुसैनाबाद में भी भाजपा का बनाएंगे माहौल

योगी आदित्यनाथ सुबह 10:30 बजे गढ़वा जिले के नगरउटारी स्थित गोसाईबाग मैदान, बंशीधर नगर में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह पलामू जिले के हुसैनाबाद स्थित सबडिवीजन ग्राउंड में 11:30 बजे से जनसभा करेंगे. योगी आदित्यनाथ का अगला पड़ाव पांकी होगा, जहां वह दोपहर 12:30 बजे से सिंचाई विभाग मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनका अंतिम कार्यक्रम डाल्टनगंज के हाउसिंग कॉलोनी मैदान में दोपहर 1:30 बजे से होगा.

योगी का दौरा चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा

इन जनसभाओं के दौरान योगी आदित्यनाथ राज्यवासियों से भाजपा के पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगे. उनका यह दौरा झारखंड में भाजपा की चुनावी रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वह मुख्यमंत्री रघुबर दास की सरकार के विकास कार्यों को सामने रखते हुए पार्टी के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेगे. यह दौरा भाजपा के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकता है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है.

Also Read:आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने चलाया जनसंपर्क अभियान, विकास करने का किया वादा

Share.
Exit mobile version