रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा राज्य के सभी नगर निकायों में पर्यावरण पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. यह पखवाड़ा 6 जून से 22 जून तक समाप्त होगा. इस पखवाड़ा के तहत राज्यभर में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ-साथ अधिक पौधारोपण, जल संचयन और मिट्टी के संरक्षण पर जोर दिया जा रहा है. इसी क्रम में आम लोग भी पर्यावरण फ्रेंडली हो और स्वस्थ जीवन के साथ योगाभ्यास को अपनी जीवन शैली में शामिल करनें पर भी जोर दिया गया.
रांची स्मार्ट सिटी परिसर में तीन दिनों तक सरकारी व नीजी विद्यालयों के बच्चों को योगाभ्यास कराया गया. बच्चों ने आसन की जानकारी ली. बच्चों को ओम चैंटिंग के साथ साथ कई प्रकार के गेम भी खेलाया गया. बच्चों को नमामि गंगे के माध्यम से हो रही नदियों की साफ सफाई और संरक्षण की भी जानकारी दी गयी. इस पखवाड़े में राज्यभर के शहरों में हो रहे पौधारोपण कार्यक्रम से भी बच्चों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में नगर विकास विभाग, स्टेट अर्बन डेवलपमेंट एजेंसी और रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के पदाधिकारी भी शामिल हुए. बता दें कि योगा की जानकारी ईशा फाउंडेशन की ओर से दी गई.