Joharlive Team

  • पुलिस अधीक्षक व अनुमंडल पदाधिकारी ने इंडोर स्टेडियम में किया योगाभ्यास

देवघर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया; जिसमें पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी श्री विशाल सागर सहित विभिन्न पदाधिकारीगण, एवं विभिन्न संस्थाओं के कुछ सदस्य आदि उपस्थित थें।

योग कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि कि आज योग के माध्यम से हम सभी अपने तन और मन को चुस्त-दुरूस्त व स्वस्थ रख सकते हैं। ऐसे में आवश्यक है कि हम सभी योग को अपने जीवन में महत्व दें और अपने दैनिक क्रिया में शामिल करें। अनुशासन और स्वस्थ शरीर के लिए योग अति आवश्यक हैं।

इसके अलावे मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा छोटे स्तर पर छठा अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया है, ताकि सामाजिक दूरी का अनुपालन और बिना भीड़-भाड़ के एक बेहतर संदेश के साथ योग कार्यक्रम किया गया है।

उन्होने आगे कहा कि योग के द्वारा हमारी काया निरोग रहती है, अमीर हो या गरीब सामान्य आसन कर स्वयं को निरोग व स्वस्थ्य रखा जा सकता है।
इस दौरान योग प्रशिक्षक के द्वारा सभी प्रतिभागियों को योग की विशेषताओं से अवगत कराया गया एवं स्वास्थ्य मूलक आसनों एवं प्रणायामों का अभ्यास कराया गया।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावे जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, नजारत उपसमाहर्ता अजय बड़ाइक, जिला मतस्य पदाधिकारी प्रशांत कुमार दीपक, जिला अभियंता विजय कुमार सर्राफ, प्रधान लिपिक जिला खेल कार्यालय रजनीश कुमार, सचिव जिला खेल प्राधिकरण आशीष झा एवं अन्य उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version