रांची। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने आज राज भवन में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लेते हुए सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि योग भारत का दुनिया को एक अमूल्य उपहार है।
राज्यपाल ने आज कहा कि योग एक ऐसा साधना/प्रक्रिया है जो शरीर को ही नहीं, मन को भी स्वस्थ बनाता है। योग के माध्यम से व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक विकास होता है। कल की ही बात है पश्चिम बंगाल के स्थापना दिवस के अवसर पर मैंने देखा कि एक वृद्ध महिला को चलने में कठिनाई हो रही है, मैंने उनसे पूछा कि क्या आपको दर्द हो रहा है, वह बोली मुझे कोई दर्द नहीं है और मैं मानसिक बल के कारण इस समारोह में आई हूँ।
राज्यपाल ने कहा कि योग से हम स्वत: स्फूर्त होकर बिना व्यवधान के लगातार कार्य करने में सक्षम होते हैं। योग से शरीर के जोड़ की शिथिलता समाप्त होती है, उनमें रक्त संचार बढ़ता है और वे ज्यादा सक्रिय होकर कार्य करती है। योग को बढ़ावा देने और वैश्विक मंच पर इसके कद को ऊंचा करने में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है। उनके प्रयास से आज पूरा विश्व पूरे उत्साह के साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ मना रहा है।
कोविड-19 महामारी के दौरान, पूरी दुनिया ने हमारे योग अभ्यासों को अपनाया और यह संक्रमित व्यक्तियों के उपचार में कारगर साबित हुआ। उन्होंने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने तथा अन्य को भी प्रेरित करने हेतु कहा। योगाभ्यास करने वाले शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। “जो करें योग, वह रहें निरोग