रांची। योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरुवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों में लंबी बातचीत हुई। बता दें कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। इस दौरान सीएम ने बाबा रामदेव को झारखंडी संस्कृतिक की झलक वाली एक शॉल भी ओढ़ाई और एक पेंटिंग भी उपहार स्वरूप दी।
बता दें कि बाबा रामदेव को गुरुवार यानी आज पंतजलि द्वारा संचालित आचार्यकुलम स्कूल में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है। बुधवार को बाबा रामदेव रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर रामदेव बाबा से मीडिया के लोगों ने जब पूछा कि झारखंड की राजनीति पर वह क्या कहेंगे, तो उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अच्छा काम कर रहे हैं।