रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड के कई जिलों में 24 से 26 फरवरी तक बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गयी है. जानकारी के अनुसार 24 और 25 फरवरी को हल्के के माध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया. विभाग की मानें तो मौसम के मिजाज में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार 24 फरवरी से राज्य कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश हो सकती. वहीं आज यानि गुरुवार को रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में बारिश होने के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन इलाकों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में शुक्रवार और शनिवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां के अलावा देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज में वज्रपात और बारिश होने की आशंका जताई गयी है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिमालय क्षेत्र एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ से प्रभावित होगा. इसी वजह से दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की चपेट में होगा. इसका असर झारखंड पर भी पड़ेगा. झारखंड के कई इलाकों में बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है.

हालांकि अब धीरे-धीरे ठंड से राहत मिलने लगी है. सुबह और शाम छोड़ दें, तो दिन के धूप में गर्मी महसूस होने लगी है. झारखंड के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहने लगा है. वहीं तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है. इस कारण धूप में गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. इस समय रांची का न्यूनतम तापमान 15-16 और अधिकतम 29-30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

Share.
Exit mobile version