रांची : पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण झारखंड में आज से मौसम बदलने वाला है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. 12 से 14 फरवरी तक कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात हो सकता है. इसे लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.12 फरवरी को सबसे अधिक असर पलामू प्रमंडल में पड़ सकता है.
13 और 14 फरवरी को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में धीरे-धीरे इसका असर दिख सकता है. 14 के बाद भी मौसम बदला रह सकता है. हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान गिरने तथा न्यूनतम तापमान चढ़ने का अनुमान है. इससे ठंड का एहसास ज्यादा होगा.
शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा. ठंडी हवा चलने से सुबह व शाम के वक्त कनकनी महसूस की जा रही है. वहीं दिन में कड़ी धूप से थोड़ी राहत मिली है. आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.