रांची : पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी झारखंड में बना रहेगा. विक्षोभ के कारण राज्य के सभी जिलों में मौसम 27 फरवरी तक बदलता रहेगा. कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में भी बादल छाए रह सकते हैं. 22 फरवरी को रांची, पलामू प्रमंडल में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

23 फरवरी को राज्य के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से में बारिश हो सकती है. 24 और 25 फरवरी को राज्य के दक्षिणी हिस्से में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा. न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस की बीच रह सकता है. मौसम विभाग ने राजधानी रांची में 26 और 27 फरवरी को भी बारिश होने की संभावना जतायी है.

बुधवार को राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में बादल छाये रहे. कहीं- कहीं बूंदाबांदी भी हुई. इस बीच राजधानी में दिनभर बादल व सूर्य के बीच लुकाछिपी जारी रही. राजधानी रांची में आज का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Share.
Exit mobile version