रांची : बंगाल की खाड़ी में एक एंटी साइक्लोन बना हुआ है. झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में रविवार से ही इसका असर दिख रहा है. 19 मार्च को इसका सबसे व्यापक असर दिख सकता है. मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 मार्च को भी बारिश के साथ वज्रपात होगा. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट रांची समेत गुमला, खूंटी, सिमडेगा, सिंहभूम और लोहरदगा में भारी बारिश के लिए किया गया है.
रांची मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने कहा है कि 19 मार्च को कई स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. कहीं-कहीं 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक हवाएं चल सकती हैं. 20 मार्च. को पश्चिमी और मध्य हिस्से में30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. 21 मार्च को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. 22 मार्च से मौसम शुष्क होने का अनुमान है. अभिषेक आनंद के अनुसार, ओलावृष्टि, गर्जन और वज्रपात से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. ऐसे समय में लोगों को संयमित रहने की जरूरत है. तेज हवा के समय सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए.
साथ ही मौसम केंद्र ने 21 मार्च तक के लिए रांची समेत अन्य जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहेबगंज, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चलेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि हवा की अधिकतम रफ्तार 40-50 किलोमीटर होगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. यह प्रभाव 21 तक रहेगा.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.