रांची: झारखंड में ठंड से थोड़ी राहत मिलने के बाद राजस्थान में बने साइक्लोन के कारण फिर से मुश्किलें बढ़ गई है. पिछले दो दिनों से आसमान में जहां काले बादल छाए हुए है वहीं कई जिलों में बारिश ने लोगों की पेरशानी को बढ़ा दिया है. बात अगर मंगलवार (28 दिसंबर) की करें तो शाम में कई जगह मूसलाधार बारिश की खबर है. वहीं आज (29 दिसंबर) सुबह से कई जिलों में बादल छाए हुए हैं. जिससे तापमान में थोड़ी गर्मी महसूस की जा रही है.
झारखंड में येलो अलर्ट
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में बनें साइक्लोन से झारखंड में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने साइक्लोन के असर को देखते हुए झारखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की चेतावनी भी जारी की गई है. बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट का भी पूर्वानुमान है.
झारखंड में बढ़ेगा ठंड का प्रकोप
मौसम विभाग की माने तो 31 दिसंबर के बाद झारखंड में ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ने की आशंका है. विभाग के मुताबिक तापमान में कमी के साथ सुबह धुंध और कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. इस दौरान झारखंड में उत्तरी पश्चिमी हवा चलेगी और बर्फीले हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आएगा और जिसके कारण ठंड में वृद्धि की संभावना है.
रांची में सबसे ज्यादा ठंड
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटा में गोड्डा में सबसे ज्यादा 26.6 डिग्री सेल्सियस तामान रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम तापमान रांची में 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही राज्य में 1 से 2 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है वही दो-चार दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.