रांची: चतरा राइफल क्लब की प्रतिभाशाली शूटर याशिका किंजर ने DAV नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी कड़ी मेहनत और कौशल का लोहा मनवाया है. याशिका, जो DAV हेहल की छात्रा हैं, ने महज 4 महीने की मेहनत और प्रशिक्षण के बाद यह उपलब्धि हासिल की. उनकी इस सफलता ने न केवल उनके माता-पिता और स्कूल का, बल्कि चतरा राइफल क्लब का भी नाम रोशन किया है.
अपनी जीत के बाद याशिका ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच नितीश कुमार को दिया. उन्होंने कहा, “मुझे मेरे माता-पिता का जो सहयोग और मार्गदर्शन मिला, वह मेरे लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है.” याशिका की इस उपलब्धि पर कोच नितीश कुमार ने कहा कि यह क्लब के लिए गर्व का क्षण है. उन्होंने बताया कि याशिका जैसी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सही प्रशिक्षण और प्रोत्साहन मिलना चाहिए, ताकि वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकें. याशिका की इस जीत पर उनके परिवार, स्कूल और क्लब के सदस्यों ने उन्हें बधाई दी. स्कूल प्रशासन ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि याशिका आने वाले समय में और भी ऊंचाइयां छूएंगी.