रांची। यास तूफान की वजह से राजधानी रांची में दो दिनों से हो रही बारिश ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. मानसून से पहले नगर निगम ने शहर की सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई के दावे किये थे. इसके बावजूद एक ओर जहां नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर रोड पर बह रहा है, वहीं कुछ इलाकों में तालाब जैसी स्थिति हो गयी है।
पानी की निकासी की कोई व्यवस्था ही नहीं है, बारिश के बाद गंदगी से जाम नालियां ओवर फ्लो होने लगीं. इससे कई इलाकों में जल जमाव की समस्या हो गयी. कई लोग तो बारिश के कारण अपने घरों में ही कैद रहे. जब इलाके में पानी कम हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली।पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. 15 दिन बाद मानसून आ जायेगा. जिसके लिए नगर निगम ने पहले से ही तैयारी कर लेने का दावा किया था. 1 महीने से नालियों की सफाई करने के अलावा विशेष अभियान भी चलाया गया ताकि इस बार बारिश में कहीं जलजमाव की समस्या न हो, लेकिन इस बार नगर निगम की तैयारी भी कोई काम नहीं आयी।