नई दिल्ली : ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी का हेलीकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया. ईरानी मीडिया ने रेड क्रिसेंट के हवाले से बताया कि बचाव दल को दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर मिल गया है. दुर्घटनास्थल से जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखकर इस हादसे में किसी के बचने की उम्मीद बेहद कम है. हालांकि, रेड क्रिसेंट ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि राष्ट्रपति रायसी और उनके साथ हेलीकॉप्टर में यात्रा कर रहे अन्य लोग जीवित हैं या नहीं. एक ड्रोन वीडियो सामने आया है जिसमें ईरानी राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है. बचाव दल हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का पता लगा रहे हैं.

ईरान के प्रेस टीवी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘बचाव दल ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान कर ली है. किसी भी जीवित व्यक्ति का कोई निशान नहीं मिला है. बता दें कि राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो सुरक्षित वापस लौट आए, लेकिन वह हेलीकॉप्टर जिसमें इब्राहिम रायसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियां, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली थे, वापस नहीं लौटे. एले-हाशेम भी सवार था. ये तीसरा हेलिकॉप्टर ईरान के पूर्वी अज़रबैजान प्रांत में हादसे का शिकार हो गया.

इसे भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase : मधुबनी में वोटिंग के बीच बारिश शुरू, हाजीपुर में EVM खराब

Share.
Exit mobile version