नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए Women Premier League के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फाइनल में पहुंच गई है. जहां उनका मुकाबला दिल्ली कैपिटल से होगा. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आरसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रनों का स्कोर खड़ा किया. आरसीबी की शुरुआत खराब रही. ओपनिंग करने उतरी कप्तान स्मृति मंधाना ने 10 और सोफिया डिवाइन 10 रन बना कर आउट हो गई. जिसके बाद बल्लेबाजी करने आई स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 गेंदों पर 66 रन की पारी खेल टीम को 20 ओवर में 135 रन के स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि और किसी आरसीबी के बल्लेबाज ने उनका खास साथ नही निभाया. मुंबई इंडियंस के लिए हैली मैथ्यूज के अलावा नेट सीवर ब्रंट और साइका इशाक को 1-1 कामयाबी मिली.
136 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर महज 130 रन बना सकी. मुंबई इंडियंस के तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. वहीं अमेलिया कैर 27 रन बनाकर नाबाद लौटी. नेट सीवर ब्रंट ने 23 रनों की पारी खेली. पर टीम 136 रन के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई. आरसीबी के तरफ से श्रेयंका पाटिल ने 2 विकेट झटके. वहीं एलिस पैरी, सोफी मोलेनिक्स, जॉर्जिया वेयरहम और आशा शोभना ने 1-1 विकेट हासिल किए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए एलिस पैरी प्लेयर ऑफ द मैच बनी. आरसीबी और दिल्ली कैपिटल के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.