JoharLive Desk

नयी दिल्ली : भारत की टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती मुकाबलों में पदक की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग पुनिया को कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में 14 सितंबर से शुरु हो रही विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के 65 किग्रा फ्री स्टाइल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।

विश्व चैंपियनशिप में उतर रहे अन्य भारतीय पहलवानों में राहुल अवारे को 61 किग्रा में दूसरी वरीयता, दीपक को 86 किग्रा में चौथी वरीयता और सीमा को 50 किग्रा में दूसरी वरीयता मिली है।

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार (74 किग्रा) नौ साल के अंतराल के बाद विश्व चैंपियनशिप में वापसी कर रहे हैं। सुशील ने 2010 में मॉस्को में हुई विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था और वह उसी इतिहास को इस बार दोहराने की कोशिश करेंगे। सुशील ने ट्रायल जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था और उनका अगला लक्ष्य इस प्रतियोगिता से ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना है।

विश्व चैंपियनशिप 14 से 22 सितंबर तक होगी और इसकी शुरुआत ग्रीको रोमन मुकाबलों से होगी। नौ दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में 101 देशों से लगभग 1000 पहलवान ग्रीको रोमन, पुरुष फ्री स्टाइल और महिला मुकाबलों में उतरेंगे।

Share.
Exit mobile version