अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में बुधवार को आठवीं बार दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 20 घंटे यहां रहेंगे. रामपथ पर देशभर के कलाकार अपने कार्यक्रम पेश करेंगे और राम कथा पार्क में भगवान के स्वरूपों का राज्याभिषेक होगा. संध्या में राम की पैड़ी पर 25 लाख दीप जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा. इस अवसर पर 1100 अर्चक मां सरयू की एक साथ आरती उतारेंगे. सरयू पुल से आतिशबाजी और 500 ड्रोन के साथ विशेष शो का भी आयोजन होगा. डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में 30 हजार वालंटियर्स 25 लाख से अधिक दीपों को प्रज्वलित करेंगे. घाट नंबर 10 पर 80 हजार दीयों से स्वास्तिक सजाया गया है, जो शुभता का संदेश देगा. मुख्यमंत्री ने कहा, “दीपोत्सव ऐतिहासिक है. आइए, इस महापर्व में सहभाग कर सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएं.”